ABOUT CM RISE SCHOOL

CM RISE SCHOOL, KALPI, MANDLA

प्राचार्य श्रीवास्तव मैडम : सीएम राइज स्कूल कालपी, मंडला की स्थापना 1962 में हुई थी  जो की जन जातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के अंतर्गत संचालित किया जाता है । यह मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बीजाडांडी ब्लॉक में स्थित है। स्कूल के. जी.-1 से 12 तक संचालित है । स्कूल सह-शैक्षिक है । इस विद्यालय में शिक्षा का माध्यम हिन्दी है। इस स्कूल में शैक्षणिक सत्र अप्रैल में शुरू होता है। 

शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों के लिए विद्यालय में 2 केंपस है तथा दोनों कैंपस में कुल 25 कक्ष एवं 1 बड़ा मीटिंग हॉल मौजूद है | विद्यालय में ICT (आईसीटी) लैब एवं स्मार्ट क्लास मौजूद है, जहां एक बार में 10 से 20 तक छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | विद्यालय में चारों तरफ चार दिवारी (बाऊंडरी वाल ) बनाई जा रही है जो सी एम राइज की बिल्डिंग को कवर करती है | प्राचार्य, प्रधानाध्यापक एवं टीचिंग स्टाफ के लिए अलग-अलग कक्ष मौजूद है | स्कूल में बिजली एवं पानी के पर्याप्त साधन उपलब्ध है | लड़के एवं लड़कियों के लिए तथा स्टाफ के लिए अलग-अलग वॉशरूम मौजूद है जो क्रियाशील स्थिति में है | क्रीड़ा परिसर होने के कारण विद्यालय में 5 एकड़ में बना हुआ खेल का मैदान है जिसमे हॉकी बास्केटबॉल , हैंडबॉल , खो-खो , कबड्डी तथा एथलेटिक्स की जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगितायें प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है | विद्यालय में पुस्तकालय मौजूद है जिसमें 750 के करीब पुस्तकें उपलब्ध है | विकलांग बच्चों के लिए रैंप की सुविधा है तथा क्लास 1 से लेकर 8 तक के छात्रों के लिए मध्यान्ह भोजन व्यवस्था लागू है |

1

First Establishment

स्कूल की शुरुआत 1962 में जिला मंडला के बीजाडांडी ब्लॉक में कक्षा 9 वी. से 11 वी तक की कक्षाओं में अध्ययन किया जाता था, स्कूल अपने शुरुआत के दिनों से ही ग्रामीण शिक्षण के अंतर्गत एक ही विद्यालय था

CM RISE SCHOOL

वर्ष 2021 में CM RISE SCHOOL के अंतर्गत शामिल किया गया था जो की अब अप्रैल 2022 से क्रियाशील है