तिरंगा रैली निकालकर लोगों को दिया हर घर झंडा फहराने का संदेश
आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अब ग्रामीण भी आगे आ रहे हैं। गांव-गांव तिरंगा रैली निकाली गई। लोगों ने अपने घर में तिरंगा लगाने का भी आरंभ कर दिया है। सीएम राइज स्कूल कालपी, मंडला के विद्यार्थियों ने शनिवार को तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर जागरूक किया। विद्यालय के सीएम राइज स्कूल कालपी, मंडला प्राचार्य श्रीवास्तव मैडम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को विद्यालय से रवाना किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के जयकारे लगाते हुए तिरंगा रैली निकाली जो आस पास के कई गांवों तक पहुंची। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक तथा अन्य स्टाफ के लोग भी मौजूद रहे।